कल लाॅन्च होगी मिनी क्लबमैन, कमाल का है लुक
इस कार की स्पेशल हाईलाइट है इसका साइज़, जो मिनी के रेग्युलर माॅडल से काफी लम्बी है। इसकी लम्बाई 4.2 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर है। इसके अलावा, अपने दोनों माॅडल से 73mm चौड़ी और 270mm लम्बी है। एक अन्य हाईलाइट इसके दरवाजे हैं। यह 4 या 5 नहीं बल्कि 6 दरवाजों वाली कार है। इसके बूट के दरवाजें एम्बुलैंस स्टाइल में खुलते हैं। लेकिन पीछे की तरफ कोई सीट नहीं, बल्कि स्पेस को खाली छोड़ा गया है। यह खाली जगह केवल बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए रखी गई है। बूट स्पेस 360 लीटर का है जो पीछे की सीटें फोल्ड कर 1250 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
गोल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, राउण्ड शेप ग्रिल व फोग लैंप्स रेग्युलर माॅडल जैसे है। केबिन में स्टाइलिश मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 6.5 इंच या 8.8 इंच का टचस्क्रीन इफोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा जो वेरिएंट के हिसाब से होगा।