Porsche ने देश में उतारी Macan SUV, कीमत 97.7 लाख रूपए
Page 2 of 2 27-05-2016

आपको बात दें कि पोर्श मैकन टर्बो (Porsche Macan Turbo) और मैकन डीज़ल एस (Macan Diesel S) मॉडल भारत में ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं। इसकी वजह है इनकी काफी ज्यादा कीमत। मैकन डीज़ल एस (Macan Diesel S) की कीमत 1.02 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। भारतीय बाजार में कीमतों के आधार पर पोर्श मैकन (Porsche Macan) का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलई 450 एएमजी (Mercedes-Benz GLE 450 AMG) से है, जिसकी कीमत 88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढेंः दो जून को लॉन्च होगी मर्सिडीज़ की यह नई एसयूवी
Tags : Porsche Macan, Porsche, Macan, Luxury SUV, Luxury Cars