Categories:HOME > Car > Luxury Car

Porsche ने उतारा Macan का पेट्रोल वेरिएंट, कीमत 76.16 लाख रूपए

Porsche ने उतारा Macan का पेट्रोल वेरिएंट, कीमत 76.16 लाख रूपए

इंजन स्पेक्स की बात करें तो यहां 2.0 लीटर का इन-लाइन, 4 सिलेंडर, टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह मोटर 252PS की पावर 5000-6000rpm पर और 370Nm का टाॅर्क 1600-4500rpm पर जनरेट करती है। यहां 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया है जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) के साथ है। इस कार की टाॅप स्पीड 229 किमी प्रति घंटा है, वहीं 0-100 की स्पीड को यह 6.7 सैकेंड में पा लेती है।
यह भी पढेंः Jaguar ने लाॅन्च किया XE सेडान का नया वेरिएंट, कीमत जाने

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab