Porsche ने उतारा Macan का पेट्रोल वेरिएंट, कीमत 76.16 लाख रूपए
Page 4 of 4 09-06-2016
इंजन स्पेक्स की बात करें तो यहां 2.0 लीटर का इन-लाइन, 4 सिलेंडर, टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह मोटर 252PS की पावर 5000-6000rpm पर और 370Nm का टाॅर्क 1600-4500rpm पर जनरेट करती है। यहां 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया है जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) के साथ है। इस कार की टाॅप स्पीड 229 किमी प्रति घंटा है, वहीं 0-100 की स्पीड को यह 6.7 सैकेंड में पा लेती है।
यह भी पढेंः Jaguar ने लाॅन्च किया XE सेडान का नया वेरिएंट, कीमत जाने
Tags : Porsche Macan, Petrol variant, Luxury Cars, New Launch, Sport Cars