24 जून को लॉन्च होगी यह लग्ज़री कार, कीमत 4 करोड के करीब
Page 4 of 4 16-06-2016

इस कार में पावरफुल 6.6 लीटर का V12 टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 570 PS की पावर और 780 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली यह कार केवल 4.9 सैकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है।
यह भी पढेंः 29 जून को Porsche लॉन्च करेगी 911 का अपडेट वर्जन