रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
Page 10 of 10 28-06-2016
रोनाल्डिन्हो
गोल्डन फुट, फीफा वल्र्ड प्लेयर आॅफ द ईयर-2004 व 2005 सहित कई अवाॅर्ड अपने नाम करने वाले ब्राज़ीलियन टीम के फाॅर्वड व मिडफिल्डर रोनाल्डिन्हो अपने लम्बे बालों और अजीबोगरीब स्टाइल से जाने जाते हैं। बार्सिलोना फुटबाॅल क्लब के भी वें सदस्य हैं। उनके पास बुगाटी वेराॅन स्पोर्ट्स कार के अलावा हमर-2 भी है। हमर-2 एक 6 सीटर SUV है जिसमें 6.2 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। आॅल व्हील ड्राइव वाली (AWD) इस भारी भरकम एसयूवी की कीमत करोडों में है।
यह भी पढेंः बाॅलीवुड खान भी हैं लग्ज़री कारों के दिवाने