रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
Page 4 of 10 28-06-2016
लाॅयनल मैसी
कोपा अमेरिका कप का फाइनल हारने के बाद फुटबाॅल को अलविदा कहने वाले लाॅयनल मैसी की लाइफ फुटबाॅल जगत के सबसे फैशनेट और स्टाइलिश फुटबाॅलर्स में गिनी जाती है। अर्जेंटीना की नेशनल टीम के कप्तान मैसी बार्सिलोना क्लब के लिए भी खेलते हैं। जिस तरह वें स्टाइलिश हैं, तो उनकी कार भी काफी स्टाइलिश है। उनके पास आॅडी R8 स्पाइडर है। यह एक कनवर्टिबल कूपे है जिसमें 4.2 लीटर का V10 इंजन लगा है। कीमत 2.31 करोड रूपए (एक्स-शेारूम, दिल्ली) है।