स्टीयरिंग को छूए बिना होती हैं पार्क ये कनवर्टिबल कारें, खींच लेगी आपका ध्यान
स्पोर्ट्स कार। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो स्पोर्ट्स कार का दिवाना न हो। इस कारों का लुक, स्टाइल और भूं-भूं की तेज आवाज का एक अलग ही सुरूर है। अगर बात हो कनवर्टिबल कारों की तो उनकी तो बात ही अलग है। 2 डोर और 2 सीटर सहित कुछ खास फीचर्स वाली ये कारें असली मायनों में स्पोर्ट्स कार कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। तेज हवाओं के बीच ओपन टाॅप वाली इन कारों में ड्राइव का मजा कुछ अलग ही होता है। बीते कुछ सालों में कंपनियों ने इस तरह ही कारों की चाहत रखने वालों में पैठ बनाने के लिए बेहद कम कीमत में कुछ स्पोर्ट्स कम कनवर्टिबल कारें बाजार में उतारी हैं। गौर करने वाली बात तो यह है कि पहले इस कारों की कीमत करोड़ों में थी, लेकिन अब इनका दाम काफी कम है।
इस आर्टिकल में खास आपके लिए हमने शामिल की हैं कुछ ऐसी स्पोर्ट्स कारें, जो निश्चित ही आपका ध्यान खींच पाने में सफल होंगी। तो देर किस बात की, रफ्तार की बादशाह इस लग्ज़री सुपरकारों की दुनिया में खो जाने को हो जाइए तैयार। बाकी जानकारी अगले पार्ट में ....