Categories:HOME > Car > Luxury Car

स्टीयरिंग को छूए बिना होती हैं पार्क ये कनवर्टिबल कारें, खींच लेगी आपका ध्यान

स्टीयरिंग को छूए बिना होती हैं पार्क ये कनवर्टिबल कारें, खींच लेगी आपका ध्यान

फोर्ड मस्टैंग
फोर्ड की हालही में लाॅन्च हुई यह आईकाॅनिक कार दुनियाभर में पोनी कार के नाम से पाॅपुलर है। इंटरनेशनल मार्केट में इस कार का छठा और देश में पहला जनरेशन माॅडल है। इसे पहली बार राइड हैंड ड्राइव सेटअप (दाई तरफ स्टीयरिंग व्हील) के साथ उतारा गया है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में मस्टैंग GT कनवर्टिबल अवतार में भी मौजूद है लेकिन भारत में फिलहाल इसे हार्ड टाॅप के साथ ही उतारा गया है। इस कार में 5.0 लीटर का V8 इंजन लगा है जो काफी दमदार है। प्रतियोगिता में मौजूद बाकी ब्रांड इसके आगे टिकते तक नहीं, लेकिन चूंकि यह एक हार्ड टाॅप (बिना कनवर्टिबल) कार है, इसलिए इसे सेगमेंट से बाहर रखा गया है। इस कार की कीमत केवल 66 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो परफाॅर्मेंस से हिसाब से काफी कम है।


यह भी पढेंः Lamborghini Huracan: बच्चों के खेलने की चीज नहीं है ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab