Audi RS7 नहीं, यह है परफाॅर्मेंस कार, जानें इसकी स्पीड
Page 2 of 5 11-11-2016
इस कार का नाम है Audi RS7 परफाॅर्मेंस, जिसे हालही में देश में लाॅन्च किया गया है। इस कार की टाॅप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है जो रेग्युलर माॅडल से 55 किमी प्रति घंटा अधिक है। यह सुपरकार केवल 3.9 सैकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पाने में पूरी तरह सक्षम है। जबकि Audi RS7 को यह स्पीड क्राॅस करने में 3.9 सैकेंड लगते हैं। इस कार में आॅल व्हील ड्राइव सेटअप है जिसे 8 स्पीड टिपट्राॅनिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।