2.30 लाख रूपए तक घट गए इस कार के दाम
Page 2 of 2 24-05-2016
बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार बैटरी व हाईब्रिड वाहनों पर जोर दे रही है, जिसके लिए सब्सिडी स्कीम भी दी जा रही है। कैमरी (Camry) को देश में साल 2013 में लाया गया था और कुल डिमांड में से 90 प्रतिशत डिमांड हाईब्रिड कैमरी की है। सेल फिगर पर नज़र डाले तो पिछले चार महीनों में टोयोटा (Toyota) ने कैमरी (Camry) की कुल 463 यूनिट बेचीं हैं, जिनमें से 419 यूनिट हाईब्रिड मॉडल (Hybrid Modal) के हैं, वहीं केवल 19 रेग्युलर पेट्रोल मॉडल के हैं।
टोयोटा कैमरी हाईब्रिड (Toyota Camry Hybrid) में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर, VVT-i पेट्रोल इंजन लगा है जिसमें 6.5Ah निकेल-मैटल हाईब्रिड बैटरी भी लगी है। यह मशीन 199bhp पावर के साथ 213Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें ई-सीवीटी (e-CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार का माइलेज 19 किमी प्रति लीटर का है जो इस सेगमेंट में काफी बेहतर माना जाता है।
यह भी पढेंः केवल डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी Mercedes-Benz GLC
Tags : Toyota Camry Hybrid, Toyota, Hybrid Cars, Luxury Sedan