शानदार फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई वोल्वो की यह लग्ज़री सेलून
Page 2 of 4 04-11-2016
इस कार की लम्बाई 4,963mm है जो इस सेगमेंट में सबसे लम्बी कार है। एक्सटीरियर पर नज़र डाले तो फ्रंट में LED DRLs, क्रोम स्लेट ग्रिल, चौड़ा एयरडम और इसपर साइड में 2 कर्व लाइनें दिखाई देंगी। पीछे का डिजाइन बाॅक्सी स्टाइल में है, जबकि C शेप लैंप्स यहां नज़र आएंगे। ड्यूल एग्जाॅस्ट इसे एक सेडान से ज्यादा स्पोर्टस कार वाला लुक देते हैं।