देश में शुरू हुई Volvo S90 की बुकिंग
Page 3 of 3 06-07-2016
इंजन स्पेक्स की बात करें तो इस लग्ज़री प्रिमियम सेडान को पेट्रोल व डीज़ल दोनों विकल्पों में उतारा जाएगा। इसमें लगा 2.0 लीटर टर्बोडीज़ल इंजन 2 पावरट्यून के साथ है। इसका D4 वेरिएंट 87bhp पावर के साथ 400Nm का टाॅर्क जनरेट करता है, वहीं D5 वेरिएंट 231bhp पावर और 480Nm टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका 2.0 पेट्रोल इंजन 315bhp पावर के साथ 400Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इसका टाॅप T8 वेरिएंट प्लग-इन-हाईब्रिड फंक्शन के साथ है जो 401bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है।
यह भी पढेंः अगले महीने आ सकती है Innova Crysta-Petrol, बुकिंग शुरू
Tags : Volvo S90, Volvo India, Sedan, Premium Sedan, Upcoming cars