आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए
Page 2 of 11 18-06-2016
Sachin Tendulkar
अब क्रिकेट से जुडी बात है तो शुरूआत क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदूलकर से ही करते हैं। इंडियन टीम के पूर्व कप्तान और वल्र्डकप विजेता टीम के सदस्य रहे सचिन कार के दिवाने हैं। मास्टर-ब्लास्टर के नाम से मशहूर इस शख्स के पास सिल्वर कलर की मर्सिडीज़-बेंज, BMW i8, 328i, वोल्वो S80, ब्लैक कलर की आॅपेल एस्ट्रा के अलावा निसान GT-R जैसे लग्ज़री कारों का काफिला मौजूद है। उनके पास फेरारी 360 भी थी जो उन्होंने बेच दी। यह कार माइकल शुमाकर ने सचिन को गिफ्ट की थी। सचिन BMW i8 के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।