इस 8 लाख की कार में मिलेंगे 5 करोड़ की कार वाले फीचर्स
Page 5 of 5 17-12-2016
नए साल की शुरूआत में मर्सिडीज़ अपनी सुपर लग्ज़री कन्वर्टेबल कार मेबैक एस 650 केब्रियोले ला रही है। दाम 4.88 करोड़ रूपए के आसपास होगी। लैम्बोर्गिनी कन्वर्टेबल माॅडल पहले से ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसका दाम 8 करोड़ के आसपास है। इस कार को जुलाई में लाॅन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर यह काॅन्सेप्ट माॅडल इतनी ही कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाता है तो इसकी सफलता निश्चित मानी जाएगी। अगर 12 लाख रूपए में 5 करोड़ रूपए की कार वाले फंक्शन मिलेंगे, तो हमें नहीं लगता कि इस कार को खरीदने के अलावा किसी के पास और कोई आॅप्शन बच सकता है।
यह भी पढेंः Volvo India ने उतारे V4 व क्राॅस कंट्री के नए अवतार