अब पुणे में भी चलेंगे सीएनजी स्कूटर
Page 4 of 4 26-11-2016
कंपनी ने बताया कि सीएनजी किट के इस्तेमाल को पुणे और आसपास के सभी इलाकों में प्रसारित किया जा रहा है। न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए बल्कि प्राइवेट कार वाले भी इस किट का इस्तेमाल काफी आसानी और कम खर्चे पर कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, पूरे शहरभर में सीएनजी रिफलिंग पाॅइंट लगाए जाएंगे ताकि लोगों को आसानी से रिफलिंग की सुविधा मिल सके।
यह भी पढेंः BMW G310R की कस्टमाइज बाइक देखी है कभी ...
सोर्सः TOI
Tags : Honda Activa, CNG Scooter, ARAI, Pune, Hindi News, Auto News