Honda को राॅयल्टी देने के मूड में नहीं है HERO MOTOCORP
Page 3 of 6 30-09-2016

अब कंपनी इस राॅयल्टी को खत्म करने के लिए धीरे-धीरे ज्याॅइंट वेंचर टेकनोलाॅजी वाली बाइक और स्कूटर को डिस्कंटीन्यू कर रही है। स्प्लैंडर प्रो, पैशन, अचिवर और सुपर स्प्लैंडर कुछ ऐसे ही नाम हैं। इन मोटरसाइकिलों को स्वदेशी टेकनोलाॅजी के साथ फिर से लाॅन्च किया जाना है। इनमें से स्प्लैंडर आईस्मार्ट और अचिवर150 तो लाॅन्च भी हो चुकी हैं, जबकि पैशन और सुपर स्प्लैंडर कुछ महीनों में घरेलू बाजार में उतरने को तैयार हैं। घरेलू तकनीक के इस्तेमाल से हीरो मोटोकाॅर्प जापानी कंपनी को राॅयल्टी देने से बच जाएगी।