Honda को राॅयल्टी देने के मूड में नहीं है HERO MOTOCORP
Page 6 of 6 30-09-2016

आपको बात दें कि मेस्ट्रो ऐज मार्केट में उपलब्ध सबसे बेहतर 110cc स्कूटर में से एक है। यह स्कूटर 8.4PS की पावर के साथ 8.3Nm का टाॅर्क जनेरट करता है। उम्मीद है कि एडवांस और स्वदेसी तकनीक वाला मेस्ट्रो ऐज घरेलू बाजार सहित इंटरनेशनल मार्केट में भी पुराने स्कूटर को रिप्लेस करेगा। अगर जल्दी ही ऐसा होता है तो हीरो मोटोकाॅर्प जापानी कंपनी को और अधिक राॅयल्टी देने से बच जाएगा।
यह भी पढेंः जल्दी लाॅन्च होंगे ये टाॅप 5 स्कूटर व बाइक