देखा है कभी इतना महंगा स्कूटर, कीमत 12 लाख से ज्यादा
Page 2 of 4 16-11-2016

इसके साथ ही पियोजियो ने अपनी 70वीं वर्षगांठ पर एनिवर्सरी एडिशन भी देश में उतारा है। यह एक प्रिमियम स्कूटर है जिसका दाम 96,500 रूपए (एक्स-शोरूम, पुणे) रखा गया है। यह स्कूटर गे्र-ग्रीन कलर पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है। इस स्कूटर में इम्पोरियो अरमानी की तरह हाफ सीट नहीं, बल्कि फुल लैंथ सीट दी हुई है, जो इसे एक प्रिमियम स्कूटर का दर्जा देती है। साइड पैनल पर एनिवर्सरी बेजिंग लगी है, जो एक हाईलाइटर है।
Tags : Piaggio, Vespa 946, Emporio Armani, Expensive Scooter, Hindi News, Auto news