देखा है कभी इतना महंगा स्कूटर, कीमत 12 लाख से ज्यादा
Page 4 of 4 16-11-2016

अब आते हैं स्पेशल एडिशन पर। इस स्पेशल एडिशन वेस्पा वीएक्सएल माॅडल की जगह लेगा। आकर्षक अजुरो 70 बाॅडी कलर, ब्राऊन लैदर सीट और 70वीं एनिवर्सरी एडिशन का लोगो यहां देखने को मिलेगा। इस स्कूटर की खासियत इसका क्रोम ट्रीटमेंट है जिसमें हैंडल, व्यू मिरर, रियर कैरियर, साइड क्लेडिंग, एग्जाॅस्ट व व्हील स्ट्रिप शामिल हैं। फ्रंट ग्लास मास्क भी यहां दिया गया है। इसके अलावा, फ्लाई स्क्रीन, प्रिमीटर गार्ड, फुट स्टेप, स्पेशल ग्लोसी डस्ट ग्रे अलाॅय व्हील यहां देखने को मिलेंगे जो इसे एक स्टैण्डर्ड स्कूटर से अलग करते हैं।
यह भी पढेंः Vespa की नई पेशकश है इलेक्ट्रिका इलेक्ट्रिक स्कूटर
Tags : Piaggio, Vespa 946, Emporio Armani, Expensive Scooter, Hindi News, Auto news