बेहतर सवारी साबित हो रहा है स्कूटर रिक्शा
Page 4 of 7 17-12-2016
नो लाइसेंस, नो हैलमेट वैसे तो स्कूटर चलाने के लिए लाइसेंस और हैलमेट दोनों की जरूरत होती है लेकिन इस तरह के स्कूटर रिक्शा को चलाने के लिए न तो लाइसेंस चाहिए और न ही हैलमेट। हालांकि स्कूटर के प्लेटफार्म पर बने होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस तो जरूरी है लेकिन शायद अभी तक ऐसा देखा नहीं गया कि किसी से मांगा गया हो। ऐसा ही कुछ हैचबैक पाॅलिसी के साथ भी है।
Tags : Scooter, Jugad rickshaw, Pickup, Loading Pickup, Hindi News, Auto News