वेस्पा का GTS300 स्कूटर जल्दी होगा लाॅन्च
Page 2 of 3 09-09-2016

यह स्कूटर वेस्पा सीरीज़ का सबसे पावरफुल स्कूटर है। इस स्पोर्ट स्कूटर में 300cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 वाॅल्व इंजन लगा है। इस मशीन को आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, वहीं इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन भी यहां मिलेगा। यह मशीन 22.3PS की पावर के साथ 22Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। टाॅप स्पीड 122 किमी प्रति घंटा है, जबकि माइलेज 32.6 किमी प्रति लीटर है। फ्यूल टैंक केपेसिटी 9.5 लीटर का है।
Tags : Vespa GTS300, Piaggio India, Scooter, Performance scooter