Vespa का यह स्कूटर होगा सबसे महंगा स्कूटर, दाम लाखों में …
Page 3 of 4 18-10-2016
फिर से आते हैं वेस्पा 946 पर। इस स्कूटर को कंपनी की 40वीं वर्षगांठ पर यानि 25 अक्टूबर को देश में लाॅन्च किया जाएगा। यह स्कूटर पूरी तरह से इंपोर्ट होगा। यही इसके दाम इतने ज्यादा होने की प्रमुख वजह भी है। इसके अलावा, इस स्कूटर में एंटी-स्लिप रेग्युलेटर लगे होंगे जो फिसलन से बचाने में सक्षम है। डिस्क ब्रेक भी यहां देखने को मिलेंगे।