51 से 55 हजार रूपए तक पाॅपुलर हैं ये टाॅप 15 स्कूटर-पार्ट I
Page 7 of 10 27-10-2016
6. टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter)
अपने फ्यूल टैंक की वजह से यह स्कूटर पाॅपुलर्टी में आया था। इसका फ्यूल टैंक सीट के नीचे न होकर पीछे की तरह दिया गया है। पेट्रोल डलवाने के लिए सीट ओपन नहीं करनी होगी, बल्कि काॅर्क हटाना होगा। 110cc का यह स्कूटर 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि नया वेरिएंट जल्दी ही आने की उम्मीद है।
इंजन - 109.7cc
पावर - 7.88bhp
टाॅप स्पीड - 85 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज - 62 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत - 53,373 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)