TVS Jupiter का डिस्क ब्रेक माॅडल लाॅन्च, कीमत 55,806 रूपए
Page 3 of 3 09-06-2016

इस स्कूटर में 110cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8bhp की पावर 7500rpm पर जनरेट करता है। इसे वी-मैटिक गियरबाॅक्स से जोडा गया है। फीचर्स पर गौर करें तो यहां ईको व पावर मोड देखने को मिलेंगे। लाॅ-फ्यूल इंडिकेटर्स, एलईडी टेल लाइट व मोबाइल चार्जर अन्य फीचर्स हैं। इस स्पेशल एडिशन पर कोई वेटिंग पीरियड नहीं है। बुकिंग के एक सप्ताह के अंदर डिलिवरी देने की बात कंपनी कह रही है।
यह भी पढेंः 4 लाख रूपए का है यह स्कूटर, जानिए इसकी खासियत
Tags : TVS Jupiter, Disk Break, MillionR Edition, TVS, Jupiter, Scooter, New Launch