क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी
Page 4 of 8 20-08-2016
लेम्ब्रेटा 150Li साल 1972 में स्कूटर इंडिया लिमिटेड ने लेम्ब्रेटा नाम को आॅफिशियली टेकओवर कर लिया। API तब अपने स्कूटर को एमएसी ब्रांड के अंडर सेल करती थी। इस समय कंपनी का लेम्ब्रेटा 150Li स्कूटर देश में आया। यह 2 सीटर स्कूटर था और स्पेयर व्हील कुछ इस तरह पीछे की ओर फिक्स किया गया था कि दिखने में यह तीसरी सीट ही लगे। इसका ड्यूल कलर फाॅर्मेट काफी पाॅपुलर हुआ। इसी साल में MAC175 स्कूटर भी सामने आया।
Tags : Scooter, API, Lambretta, Laxmi, Lamby, Lamby Polo, BAJAJ Auto, Vespa, LML, Bajaj Scooter, Bajaj Super, Bajaj Priya, Bajaj Chetak