क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी
Page 6 of 8 20-08-2016
बजाज़ चेतक बजाज़ आॅटो ने वैसे तो 1945 से ही देश में अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन वह केवल 3 व्हीलर केटेगिरी में ही था। साल 1961 से 1971 के बीच कंपनी ने वेस्पा 150 स्कूटर बेचना शुरू किया जो इटली की कंपनी पियाजियो का माॅडल था। इसके बाद कंपनी ने साल 1972 में अपना स्कूटर बजाज़ चेतक बाजार में पेश किया जो देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना। इसका नाम महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम से लिया गया था। साल 1980 में वेस्पा के डिजायन को स्वदेशी कर लिया गया। इसके बाद एलएमएल नाम से भी दमदार स्कूटर मार्केट में आया।
Tags : Scooter, API, Lambretta, Laxmi, Lamby, Lamby Polo, BAJAJ Auto, Vespa, LML, Bajaj Scooter, Bajaj Super, Bajaj Priya, Bajaj Chetak