क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी
Page 8 of 8 20-08-2016
बजाज़ M50, M80
रूलर इलाकों को ध्यान में रखते हुए बजाज़ ने ही M50 व M80 को भी बाजार में उतारा। इन्हें स्कूटर कम बाइक का दर्जा दिया जाता था। 4 स्ट्रोक प्लास्टिक बाॅडी वाले ये स्कूटर वजन में भी काफी हल्के थे। इसका किक बाइक स्टाइल में था, साथ ही इसकी पिछली सीट को हटाया जा सकता था। सीट के नीचे लोहे का एक सरफेस था जिसपर काफी सारा सामान या कार्टून रखे जा सकते थे। सेल्समैन और शाॅपकीपर्स में यह स्कूटर काफी पाॅपुलर हुआ।
यह भी पढेंः Pulsar VS400 नाम से आएगी Bajaj CS400 बाइक
Tags : Scooter, API, Lambretta, Laxmi, Lamby, Lamby Polo, BAJAJ Auto, Vespa, LML, Bajaj Scooter, Bajaj Super, Bajaj Priya, Bajaj Chetak