सामने आई 2017-KTM Duke की पहली तस्वीर, अगले साल होगी लाॅन्च
Page 2 of 3 13-06-2016

इमेज पर ध्यान दें तो बाइक की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक को नया डिजाइन दिया गया है। हैडलाइट क्लस्टर भी एकदम नया नज़र आता है। फीचर्स में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया स्विचगियर, DRLs और LED इंडिकेटर के अलावा मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ABS और स्लिपर क्लच दिया गया है।