Kawasaki Ninja H2R और 400 किमी प्रति घंटे का विश्व रिकाॅर्ड, वीडियो देखें
Page 2 of 4 04-07-2016

इससे पहले कावासाकी का दावा 380 किमी प्रति घंटे का रहा है लेकिन यह भी कहीं पीछे छूट गया है। खास बात यह है कि इस रिकाॅर्ड को बनने में आधा मिनिट भी नहीं लगा। 400 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को केवल 26 सैकेंड के सफर में छू लिया गया, जबकि जापानी स्पोर्ट्स बाइक के पिछले रिकाॅर्ड को बनाने में 1.6 किलोमीटर का सफर तय करना पडा था।
Tags : Kawasaki Ninja H2R, kmpl, Kenan Sofuoglu, sportbike, records, motorcycle, MS Dhoni