Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Bajaj Pulsar : युवाओं के दिलों की घडकन

Bajaj Pulsar : युवाओं के दिलों की घडकन

बजाज पल्सर 135LS बजाज की पल्सर 135LS कम्प्यूटर सेगमेंट की काफी पाॅपुलर बाइक है और कीमत कम होने की वजह से युवाओं के दिलों पर राज करती है। इसे एक फैमली बाइक भी कहा जाता है। इसमें 134.6cc का DTS-i पेट्रोल इंजन लगा है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया है। इस बाइक में इंजन थोडा कम क्षमता वाला है लेकिन पावर के मामले में यह 150cc सेगमेंट के बराबर है। माइलेज भी 65 किमी प्रति लीटर के करीब है। ब्लैक, ब्लू और रेड सहित यह बाइक 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है। मुकाबला होंडा सीबी शाइन से है।
क्षमता: 134.6cc
पावर: 13.3bhp
टाॅर्क 11.4Nm
माइलेज: 65 किमी प्रति लीटर
कीमत: 71,486 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab