Benelli 750cc स्पोर्ट्सबाइक की तस्वीरें हुई लीक
इस बाइक में 750cc का इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, अपसाइड-डाऊन फ्रंट टेलिस्कोप फोर्क, ट्विन फ्रंट डिस्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और सिंगल रियर डिस्क जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि इस बाइक को यूरो-4 ईमिशन नॉर्म के तहत ही उतारा जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसमें ABS स्टैण्डर्ड भी मिलेगा।
आपको बता दें कि 250-750cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल इनफिल्ड (Royal Enfield) की तरह ही बनेली (Benelli) का भी एक खास स्थान है लेकिन दोनों की प्रोडक्ट व मार्केट में पोजिशन अलग-अलग हैं। भारत में डीएसके-बनेली (DSK-Benelli) की पूरी बाइक रैंज यहां मौजूद है, जिसे देखते हुए इस बाइक का देश में न उतारे जाने की कोई भी वजह नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढेंः ऐसी है हार्ले-डेविडसन XG750R रैसिंग बाइक, देखें फर्स्ट लुक