Categories:HOME > Bike > Sports Bike

BMW मोटोरार्ड की अक्टूबर में होगी देश में एंट्री

BMW मोटोरार्ड की अक्टूबर में होगी देश में एंट्री

दूसरी ओर, कंपनी की भारत में पहली इंडियन-मेड मोटरसाइकिल BMW G310R भी लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। हालही में इसकी टेस्टिंग की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुए थे। इस बाइक में 300cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 34PS की पावर के साथ 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इस मोटरसाइकिल में 300mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ABS स्टैण्डर्ड फीचर में शामिल है।
इस मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग TVS की तमिलनाडू स्थित प्लांट में होगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद BMW G310R का मुकाबला KTM Duke 390 और महिन्द्रा मोजो (Mahindra Mojo) से होगी।

यह भी पढेंः इस साल मार्केट में आएंगी ये स्टाइलिश मोटरसाइकिलें, जानिए इनके बारे में


Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab