Dominar 400 का नया टीज़र जारी, कर सकेंगे टेस्ट राइड
यह बाइक 2 वेरिएंट में देश में उतारी जाएगी। इनमें पहला सिंगल चैनल ABS माॅडल होगा और दूसरा ड्यूल चैनल ABS माॅडल। ड्यूल डिस्क ब्रेक यहां देखने को मिलेगा। जैसाकि पहले भी बताया जा चुका है, डाॅमिनर कंपनी की अब तक की सबसे महंगी और एडवांस मोटरसाइकिल होगी। फीचर्स में ड्यूल LED इंस्ट्रमेंट कलस्टर, फुल LED लाइट, डिजिटल मीटर आदि देखने को मिलेंगे। ABS को आॅप्शन फंक्शन के तौर पर शामिल किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल की कीमत की शुरूआत 1.5 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से हो सकती है जो 2 लाख रूपए तक जाएगी।
फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है। फिर भी CS400 काॅन्सेप्ट के आधार पर इसकी कुछ जानकारी शेयर की जा सकती है। इस मोटरसाइकिल में 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा। यह दमदार मशीन 35PS की पावर के साथ 33Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगी। माना जा रहा है कि डाॅमिनर 400 में लगा इंजन KTM 390 से भी ज्यादा पावर व टाॅर्क वाला साबित होगा। सेगमेंट में मुकाबला महिन्द्रा मोजो, KTM 390 Duke, BMW 310R और राॅयल एनफिल्ड जैसे मिड पावर सुपरबाइक से होगा।