Categories:HOME > Bike >

DSK Benelli ने लॉन्च किया TNT 600i का ABS वर्जन

DSK Benelli ने लॉन्च किया TNT 600i का ABS वर्जन<br>

ABS मॉडल को 600i के एक अतिरिक्त वेरिएंट के तौर पर शामिल किया गया है। यह दिखने और इंजन स्पेसिफिकेशन में एक जैसी ही है, स्टाइल व डिजायन में भी कोई बदलाव नहीं है। इस मोटरसाइकिल में 600cc का 4 स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 80.5bhp की पावर 11,500rpm पर और 54.6Nm टॉर्क 10,500rpm पर जनरेट करता है। इसे CKD के जरिए देश में लाया जाता है और कंपनी के इंडियन पार्टनर DSK Motowheels (डीएसके मोटोव्हील्स) प्लांट में असेम्बल होती है।
TNT 600i ABS मॉडल इसी सप्ताह के आखिर तक डीलरशिप पर देखी जा सकती है। वर्तमान में कंपनी के देश में 17 शोरूम हैं। कंपनी की योजना इस साल के आखिर तक देशभर में 35 शोरूम खोलने की है।

यह भी पढेंः Bajaj Pulsar CS400-फिर हुई स्पाई कैमरे में कैद

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab