कुछ खास है एमवी अगस्टा की यह बाइक, देश में केवल 9 आएंगी
Page 2 of 4 11-10-2016

यह एक एक्सोटिक इटालियन सुपरबाइक है जिसकी देश में कीमत 19.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। इस परफाॅर्मेंस बाइक को यूनीक पेंट स्कीम, AMG बेज़ से और भी स्टाइलिश और अग्रेसिव लुक दिया गया है। आपको बता दें कि AMG मर्सिडीज़ का परफाॅर्मेंस ब्रांड है जो एमवी अगस्टा का पार्टनर है। AMG एक आईकाॅनिक ब्रांड है जो अपनी फास्ट स्पीड और बेहतर परफाॅर्मेंस के लिए जाना जाता है।