एमवी अगस्टा ने भारत में उतारी Brutale, F3 और F4 रैंज, कीमत 16.78 लाख से शुरू
Brutale-1090 में 1079cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 144bhp की ताकत के साथ 112Nm का टाॅर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है। इस बाइक की टाॅप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है। Brutale-1090RR में भी 1079cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 158bhp की ताकत के साथ 100Nm का टाॅर्क देता है। इन दोनों मोटरसाइकिलों को 2 राइड मोड, राइड-बाय-वायर थ्रोटल और 8 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स से लोड किया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इन बाइक्स के फ्रंट व्हील में ब्रेम्बो 320mm के ड्बल डिस्क और रियर व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। रियर व्हील में लिफ्टिंग के लिए बाॅष का एबीएस सिस्टम भी यहां देखने को मिलेगा। इन दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं पुणे में खुले नए शोरूम पर जाकर भी इसे बुक कराया जा सकता है।