एमवी अगस्टा ने भारत में उतारी Brutale, F3 और F4 रैंज, कीमत 16.78 लाख से शुरू
Page 4 of 4 11-05-2016

अगले कुछ महीनों में एमवी अगस्टा (MV Agusta) अपनी F4 RC स्पोर्ट्स बाइक (Sportbike) को भी उतारने की योजना बना रही है। इस माॅडल की केवल 200 यूनिट ही तैयार की जाएगी, जिसकी कीमत 50.1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, पुणे) के करीब हो सकती है। दूसरी ओर, काइनेटिक (Kinetic) कंपनी का प्रयास देशभर में ज्यादा से ज्यादा डीलरशिप खोलने पर है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में और भी डीलरशिप देश में देखने को मिलेंगें
यह भी पढें: BMW G310 R की टेस्टिंग कैमरे में कैद, देखिए वीडियो
Tags : MV Agusta, Kinetic, Sportsbike in india, Brutale-1090, F4