एमवी अगस्टा की देश में एंट्री दो दिन बाद
Page 2 of 3 09-05-2016

एमवी अगस्टा (MV Agusta) देश में फिरोडिया ग्रुप कंपनीज़ (Firodia Group of companies) की काइनेटिक इंजीनियरिंग लि. (Kinetic Engineering Ltd) के साथ पार्टनरशिप में उतर रही है। इस ज्योइंट वेंचर को ‘मोटरोयल’ (Motoroyale) का नाम दिया गया है। इसका पहला डीलरशिप शोरूम पुणे में खोला जाएगा और यहीं से अन्य मेट्रो शहरों में डिलीवरी होगी। बिक्री के अलावा, एमवी अगस्टा (MV Agusta) के भारतीय ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर स्पेयर, सर्विस और बिक्री के बाद किसी भी सहायता की पूरी जिम्मेदारी भारतीय कंपनी काइनेटिक (Kinetic) कंपनी की ही होगी।