सुशांत सिंह ने खरीदी यह कौनसी सुपरबाइक, पढ़िए खबर
Page 3 of 6 07-09-2016

इस सुपरबाइक में 1293cc, Inline-4, EFI एंटी-नाॅक सेंसर्स वाला पावरफुल इंजन लगा है। यह इंजन 173hp पावर 9,250rpm पर जनरेट करता है और 8,250rpm पर 140Nm टाॅर्क देता है। इसके एग्जाॅस्ट सिस्टम को कुछ बटरफ्लाई स्टाइल में डिजाइन किया गया है, ताकि टाॅर्क को बेहतर बनाया जा सके। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है। 17 इंच के टायर भी यहां देखने को मिलते हैं।
Tags : Sushant Singh Rajput, BMWK1300R, Stars Motorcycle, Super Bikes, Speed, bhp, Nm