ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र
Page 3 of 6 25-06-2016
कावासाकी Z1000
यह बाइक कंपनी की सबसे अग्रेसिव बाइक कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। अपने अजीबोगरीब फ्रंट फेस व ड्यूल एग्जाॅस्ट इस बाइक को एक बार पलटकर देखने से आप अपने आपको रोक नहीं पाएंगे। इस बाइक में 1,043cc का इंजन लगा है जो 139bhp की पावर जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन लगा है। टाॅप स्पीड 258 किमी प्रति घंटा है।
कीमत: 12.87 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई)