Categories:HOME > Bike > Sports Bike

ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र

ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र

ट्रायंम्फ स्पीड ब्रिटिश कंपनी की इस बाइक को इससे पहले आॅटो एक्सपो-2016 और गोवा मोटर शो में दिखाया गया है। यह बाइक कंपनी की बेस्ट आॅफ रोडर और फास्ट बाइक में से एक है। इस हैवी मोटरसाइकिल में 1050cc का इंजन लगा है जो 124.7bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसका फ्यूल टैंक 17.5 लीटर का है, जो प्रभावित करता है। माइलेज 14.5 किमी प्रति लीटर का है, जबकि टाॅप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा है।

कीमत: 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई)

यह भी पढेंः इस साल मार्केट में आएंगी ये टाॅप 6 लग्ज़री बाइक, कीमत 14 लाख रुपए तक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab