ये बाइक हैं कारों से भी ज्यादा दमदार, डालिए एक नज़र
Page 6 of 6 25-06-2016
ट्रायंम्फ स्पीड
ब्रिटिश कंपनी की इस बाइक को इससे पहले आॅटो एक्सपो-2016 और गोवा मोटर शो में दिखाया गया है। यह बाइक कंपनी की बेस्ट आॅफ रोडर और फास्ट बाइक में से एक है। इस हैवी मोटरसाइकिल में 1050cc का इंजन लगा है जो 124.7bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसका फ्यूल टैंक 17.5 लीटर का है, जो प्रभावित करता है। माइलेज 14.5 किमी प्रति लीटर का है, जबकि टाॅप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा है।
कीमत: 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई)
यह भी पढेंः इस साल मार्केट में आएंगी ये टाॅप 6 लग्ज़री बाइक, कीमत 14 लाख रुपए तक