बाजार में जल्द आएगा Yamaha YZF R15 का नया अवतार
Page 2 of 4 06-12-2016

इस बाइक में आने वाले नएपन की बात करें तो यहां नया कलर, नए ग्राफिक्स, डिजिटल मीटर, काॅम्बिनेशन कलर पैटर्न और नए अलाॅय देखने जाने की उम्मीद है। हाईलाइट फीचर्स में यहां AHO (ऑटो हेडलैंप ओन) फंक्शन देखने को मिल सकता है। अंधेरा होने पर आपको लैंप जलाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यह खुद-ब-खुद जल जाएगी। टेलीस्काॅपिक फ्रंट फोर्क के साथ रियर में मोनो शाॅक सस्पेंशन यहां देखने को मिलेंगे।
Tags : Yamaha YZFR15, Sports Bike, Hindi News, Auto News