इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत
Page 5 of 8 27-07-2016
एक्सटीरियर की बात करें तो यह मस्टैंग की छठीं जनरेशन माॅडल है लेकिन देश में यह पहला वर्जन है। इतनी पुरानी कार होने के बावजूद इसका रेट्रो लुक अभी तक बरकरार है। इसके फ्रंट को पहले से ज्यादा अग्रेसिव बनाया गया है। इसके अलावा, कर्व, साइड स्कटिंग, स्टाइलिश अलाॅय व 2 डोर इस कार की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।
Tags : Ford Mustang GT, Ford Mustang, Iconic car, Sports Car, Poni Car, Ford India, Mustang, Engine, Speed, Petrol