इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत
Page 7 of 8 27-07-2016
इंजन स्पेक्स पर नज़र डाले तो मस्टैंग जीटी में 5.0 लीटर का V8 इंजन लगा है जो 401PS की पावर के साथ 515Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इस कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है जो 100 किमी की रफ्तार तक केवल 5 सैकेंड में पहुंच सकने में सक्षम है। ध्यान देने लायक बात है कि इंटरनेशनल मार्केट में यह कार 2.3 लीटर ईकोबूस्ट व 3.7 लीटर V6 इंजन के साथ मौजूद है जिसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है। जबकि भारत में 6-स्पीड ड्यूल-क्चल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।
Tags : Ford Mustang GT, Ford Mustang, Iconic car, Sports Car, Poni Car, Ford India, Mustang, Engine, Speed, Petrol