सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार बन सकती है Nio ep9
Page 3 of 4 25-11-2016
कंपनी के अनुसार, इस कार में 4 इलेक्ट्रिक मोटर को 4 गियरबाॅक्स सेटअप से जोड़ा गया है। इस सुपरकार की पावर 1360PS है, जबकि 100 किमी की रफ्तार तक पहुंचने में इस कार को केवल 2.7 सैकेंड लगते हैं। वहीं 200 किमी तक पहुंचने में इसे केवल 7.1 सैकेंड लगते हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 313 किमी प्रति घंटा आंकी गई है।
Tags : Nio ep9, Electric Super car, Sports Car, Hindi News, Auto News