कुछ इस तरह की होगी फोर्ड की सुपरकार, तैयार होने में लगेंगे 2 साल
Page 5 of 5 20-08-2016

यह कार भारत में आएगी या नहीं, इसके बारे में कहना जरा मुश्किल है। फिलहाल देश में फोर्ड की आईकाॅनिक कार मस्टैंग GT मौजूद है जो इससे भी ज्यादा पावरफुल है। मस्टैंग GT में 5.0 लीटर का ईकोबूस्ट V8 इंजन लगा है जो राइट व्हील ड्राइव सेटअप के साथ है। मस्टैंग GT को 66 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की अफोर्डेबल प्राइस रैंज के साथ उतारा गया है।
यह भी पढेंः इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत
Tags : Ford GT, Mustang, Sports Car, Super Car, Eco boost Engine, Petrol