कैसे एक ट्रैक्टर बनाने वाले ने बना दी Lamborghini Super car, जानें पूरी कहानी
Page 4 of 6 10-11-2016

यह थी पहली कार, लोगो था फाइटर बुल
लेम्बोर्गिनी ने साल 1963 में अपनी पहली स्पोर्ट्स कार लेम्बोर्गिनी 350GTV लॉन्च की। कंपनी का लोगो सांड रखा गया, और उनकी कई कारों के नाम भी लड़ते हुए सांडों के नाम पर ही रखे गए। यह चलन आज तक जारी है। लेम्बोर्गिनी ने 1970 में अपने ट्रेक्टर बिजनेस में सूखा आने से पहले कई पाॅपुलर कारों का निर्माण किया। इनमें म्यिूरा (Miura) और पोस्टरों की शान रही कून्ताश (Countach) भी शामिल रहीं।