Lamborghini की इस कार को खरीदना नहीं होगा आसान
Page 2 of 4 14-09-2016

इस स्पेशल एडिशन कार का नाम है लैम्बोर्गिनी ह्यूराकेन एवियो (Lamborghini Huracan Avio)। यह कार एविएशन थीम पर बेस्ड होगी, जिसे 5 कलर आॅप्शन में उतारा जाएगा। इस कार को कुल लुक देने के लिए यहां रेसिंग स्ट्रिप्स, हाफ बंपर पर कलर काॅन्ट्रास और स्कर्ट देखने को मिलेगी। इसके दरवाजों पर L63 बैंज लगा मिलेगा, जो लैम्बोर्गिनी के 53 साल के इतिहास को दर्शाता है। दरअसल लैम्बोर्गिनी की स्थापना 1963 में हुई थी।