फाॅर्मूला-1 रैसर और म्यूजिशियन के बीच हुई Jaguar F-Pace लाॅन्च
Page 2 of 5 21-10-2016

यह एक SUV है जो 3 वेरिएंट में आएगी जो हैंः प्योर, प्रेसटीज़ और आर-स्पोर्ट। एफ-पेस को पूरी तरह से एक SUV स्टाइल में ही डिजाइन किया गया है। हाई ग्राउण्ड क्लेरेंस, गहरे व्हील आर्च और बाॅडी ब्लैक क्लेडिंग लुभावने हैं। फ्रंट में LED हैडलाइटस, जगुआर की J-शेप वाले DRLs और ग्रिल दिखाई देंगी। पीछे की ओर LED टेललाइटस भी यहां देखने को मिलेगी, जो एकदम F-Type (एफ-टाइप) जैसी है।
Tags : Jaguar F-Pace, SUV, Narain Karthikeyan, Shankar Mahadevan, Formula 1