फाॅर्मूला-1 रैसर और म्यूजिशियन के बीच हुई Jaguar F-Pace लाॅन्च
Page 5 of 5 21-10-2016

जगुआर एफ-पेस को 2 डीज़ल इंजन आॅप्शन के साथ उतारा गया है। इस 2.0 लीटर इंजन माॅडल 177bhp का पावर और 430Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 3.0 लीटर V6 इंजन 296bhp पावर के साथ 700Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। 8 स्पीड ZF आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन यहां देखने को मिलेगा। कुछ महीनों में 2.0 लीटर पेट्रोल एडिशन भी देखने को मिल सकता है जो 237bhp की पावर जनरेट करेगा।
यह भी पढेंः Isuzu ने रिकाॅल की D-Max V-Cross, जानिए वजह
Tags : Jaguar F-Pace, SUV, Narain Karthikeyan, Shankar Mahadevan, Formula 1